28 को IARI का शिलान्यास करेंगे मोदी
28 को IARI का शिलान्यास करेंगे मोदी
Share:

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के हजारीबाग जिले में 28 जून को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) का उद्घाटन करेंगे. यहां शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया है कि IARI-झारखंड क्षेत्र में संयुक्त कृषि प्रणाली के जरिए समावेशी कृषि विकास हासिल करेगा. इस संस्थान में देशभर और विदेश से ग्रैजुएट और रिसर्च से जुड़े छात्र प्रवेश ले सकेंगे. इसके दुवारा कृषि क्षेत्र में अध्यन कर रहे छात्रों को लाभ मिलेगा साथ ही बेरोजगार छात्रों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

IARI-झारखंड शोध, संयुक्त ग्रैजुएशन तथा विस्तार कार्यक्रमों के जरिए प्रमुख क्षेत्रीय चुनौतियों का निपटारा करेगा. झारखंड में मोदी के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास भी होंगे. मोदी की अगुवाई को लेकर सभी तैयारी हो चुकी है. इस समारोह में मोदी IARI का न सिर्फ उद्घाटन करेरंगे बल्कि लोगो को सम्बोधित भी करेंगे. मोदी की यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. झारखंड के मुख्य सचिव राजवी गौबा ने हजारीबाग का दौरा किया और कार्यक्रम की तैयारियों तथा सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -