रामचंद्र गुहा ने माँगा राहुल गाँधी का इस्तीफा, कहा - कांग्रेस अध्यक्ष ने गंवाया आत्मसम्मान
रामचंद्र गुहा ने माँगा राहुल गाँधी का इस्तीफा, कहा - कांग्रेस अध्यक्ष ने गंवाया आत्मसम्मान
Share:

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस की चारों ओर किरकिरी हो रही है. 2014 में 44 सीट और 2019 में 52 लोकसभा सीट मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगे हैं. मशहूर इतिहासकार और पिछले पांच वर्षों में कई बार मोदी सरकार पर आरोप लगाने वाले रामचंद्र गुहा ने भी अब राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवालिया निशान लगा दिया हैं. रामचंद्र गुहा ने लिखा कि, ‘वह हैरान हैं कि अभी तक राहुल गाँधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है’.

रामचंद्र गुहा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, ‘वह हैरान हैं कि अभी तक राहुल गांधी ने पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है. उनकी पार्टी ने इस चुनाव में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है. वह अपनी खुद की सीट भी हार चुके हैं.’ रामचंद्र गुहा ने आगे लिखा कि, ‘राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान, सियासी कद दोनों ही गंवा दिया है. मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस को अब एक नए नेतृत्व की आवश्यकता है. किन्तु कांग्रेस के पास वह भी नहीं है’.

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी भी खुद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं. सूत्रों की मानें तो वे UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी के समक्ष इस्तीफे की पेशकश भी कर चुके हैं, किन्तु इस पर 25 मई को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी. रामचंद्र गुहा की गिनती पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार के मुखर आलोचकों में होती है, ऐसे में उनकी तरफ से इस बार कांग्रेस को ही कोसा गया है. इस शर्मनाक हार पर कांग्रेस की हर तरफ आलोचना हो रही है, तो वहीं पार्टी में इस्तीफे का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

राहुल गाँधी देंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, लेकिन कौन होगा पार्टी का नया प्रमुख ?

क्या अब राजनीति छोड़ देंगे नवजोत सिद्धू, खुद ही की थी ये घोषणा

जीत की खबर मिलते ही ख़ुशी से झूम उठी ये राजनेता, गिद्दा करते हुए वीडियो वायरल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -