Happy Birthday: हर किरदार को बखूबी निभाया राखी ने....
Happy Birthday: हर किरदार को बखूबी निभाया राखी ने....
Share:

बॉलीवुड की गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री राखी गुलजार 69 साल की हो गई हैं। 15 अगस्त 1947 को राखी का जन्म रानाघाट (पश्चिम बंगाल) में हुआ था। यहीं के लोकल गर्ल्स स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की। महज 16 साल की उम्र में उनकी शादी बंगाली पत्रकार और फिल्म डायरेक्टर अजय बिश्वास से हुई। हालांकि, दो साल बाद उनका तलाक हो गया। इसके करीब 8 साल बाद राखी ने दूसरी शादी जाने-माने लिरिसिस्ट गुलजार से कर ली।

दोनों की बेटी मेघना गुलजार फिल्म डायरेक्टर हैं। राखी ने 20 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री ले ली थी। 1967 में आई बंगाली फिल्म 'बधू बरण' में वे पहली बार पर्दे पर दिखी थीं। इसके  करीब तीन साल बाद 1970 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म आई, जिसका नाम था 'जीवन मृत्यु'।

धर्मेंद्र इस फिल्म में उनके को-एक्टर थे। राखी ने 1967 से 2009 तक लगातार फिल्मों में काम किया। इस दौरान उन्होंने लीडिंग लेडी से लेकर मां तक के किरदार जिए। 'शर्मीली' (1971), 'दाग' (1973), 'कसमें वादे' (1978), 'शान' (1980), 'लावारिस' (1981), 'राम लखन' (1989), 'करन अर्जुन' (1995), 'एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लाइफ' (2001) और 'दिल का रिश्ता'( 2003) जैसी कई फिल्मों में राखी नजर आईं। 2009 में वे आखिरी बार फिल्म 'क्लासमेट' में दिखाई दी थीं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -