फिलहाल भारत-म्यांमार सीमा से सुरक्षा बलों को हटाने का कोई विचार नहीं
फिलहाल भारत-म्यांमार सीमा से सुरक्षा बलों को हटाने का कोई विचार नहीं
Share:

नई दिल्ली : भारत-म्यांमार सीमा से असम राइफल्स को हटाने की बात से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ इंकार कर दिया है। उन्होने इस बात से भी इंकार कर दिया है कि उनके स्थान पर अर्द्धसैनिक बलों को लगाया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

गृह मंत्री असम राइफल्स के 181वें स्थापना दिवस पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। वहां उन्होने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि हमने अब तक ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया है। जब भी ऐसा कोई निर्णय लिया जाएगा आप लोगों को बता दिया जाएगा।

ऐसी खबरें आई थी कि केंद्र सरकार ने इस सीमावर्ती क्षेत्र की निगारानी एवं सुरक्षा का दायित्व दूसरे अर्धसैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को सौंप सकती है। इस काम के लिए पहले बीएसएफ पर विचार किया जा रहा है।

इसके लिए आकलन रिपोर्ट भी तैयार की गई थी। मालूम हो कि भारत और म्यंमार के बीच बिना किसी बाड़ के 1643 किमी की सीमा है, जिससे अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम जैसे राज्य लगे हुए है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -