नई दिल्ली: रेलवे की नई समय सारणी देश भर में लागू हो गई है. जिसके तहत कई ट्रेनों के समय में तबदीली की गई हैं. साथ ही 90 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा कर उन्हें सुपरफास्ट की श्रेणी में लाया गया है. जिससे ट्रेन यात्रियों के समय की बचत 10 मिनट से लेकर 2 घंटे 35 मिनट तक होगी.
वहीं दुरंतो ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ा दिेए गए हैं, जिससे सफर में ज्यादा समय लगेगा. नए टाइम टेबल में रिजर्वेशन कराने का समय, तत्काल योजना, रिफंड नियम, रियायतें और खानपान संबंधी सुचना शामिल हैं. 1 अक्टूबर से लागू होने वाले रेलवे की समय सारणी में कई ट्रेनों के समय और प्रारंभिक स्टेशन में भी बदलाव किये गए हैं. रेलवे ने सभी 17 जोनों के लिए अलग-अलग टाइम टेबल जारी किया है.
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव-