सपा की साइकिल पंक्चर, किसानों से मिले राहुल
सपा की साइकिल पंक्चर, किसानों से मिले राहुल
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को यूपी में आयोजित किसान रैली के तहत मिर्जापुर पहुंचे। यहां उन्होंने खाट सभाओं के दौरान किसानों से तो मुलाकात की ही, समाजवादी सरकार पर भी निशाना साधते हुये कहा कि सपा की साइकिल पंक्चर हो चुकी है, जो पहिया बचा हुआ था, उसे भी अखिलेश ने निकाल दिया। अब सपा की साइकिल में दम नहीं बचा है।

किसानों से राहुल ने कहा कि कांग्रेस ही उनका दुःख दर्द समझती है। न तो बीजेपी ने किसानों का हित किया और न ही सपा ने। सपा अपनी अंदरूनी लड़ाई में उलझी हुई है और यूपी के लोग अपनी समस्याओं में उलझे हुये है। राहुल ने मिर्जापुर में खाटसभा के बाद रोड शो भी किया।

उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि मोदी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, वे केवल उद्योगपतियों का ही कर्ज माफ करने का काम कर रहे है। मिर्जापुर में राहुल का रोड शो रामबाग चैराहा से शुरू हुआ। देर शाम वे कंतितशरीफ दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाएंगे और फिर यहां से विन्ध्यवासिनी के दर्शन कर भदोही के लिये रवाना हो जायेंगे। रात वे अपने  पुश्तैनी मकान में गुजारेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -