रेल किराये को लेकर प्रभु पर साधा निशाना
रेल किराये को लेकर प्रभु पर साधा निशाना
Share:

नई दिल्ली: रेल किराया में बढ़ोतरी करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के राज में वैसे ही महंगाई बढ़ गई है और उपर से अब रेल किरायों को बढ़ाकर जनता की जेब पर डाका डालने जैसा कार्य किया गया है।

कांग्रेस ने भी किराया बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में काबिज होने के पहले देश की जनता से यह वादा किया था कि देश से महंगाई कम कर दी जायेगी और लोगो के दिन अच्छे आ जायेंगे, लेकिन मोदी अपने वादों पर आज तक खरे नहीं उतर सके है।

राहुल ने कहा है कि मोदी का प्रमुख उद्देश्य उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना रहा है, ताकि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सीधा लाभ प्राप्त हो सके। राहुल ने यह भी कहा है कि मोदी सरकार ने भले ही रेलों की रफ्तार नहीं बढ़ाई हो लेकिन किराये में बढ़ोतरी करने का काम जरूर किया है। राहुल के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बढ़ा हुआ रेल किराया वापस लेने की मांग की है।

25 तारीख सें रेल किराया 10 फीसदी और बढ़ सकता हैं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -