रहमान ने की तैयार 17वें मुंबई फिल्मोत्सव की संकेत-धुन

रहमान ने की तैयार 17वें मुंबई फिल्मोत्सव की संकेत-धुन
Share:

बॉलीवुड के ऑस्कर विजेता संगीतकार-गायक ए.आर. रहमान ने 17वें जियो MAMI मुंबई फिल्मोत्सव की संकेत-धुन तैयार कर ली है। ऐसा पहली बार हुआ की इस फिल्मोत्सव की संकेत-धुन तैयार की गई है। रहमान ने सूत्रों को बताया, "17वां जियो MAMI मुंबई फिल्मोत्सव का ताल्लुक रचना करने, जश्न मनाने और सिनेमा का विकास करने से है। मैं उत्सव का समर्थन करके बहुत खुश हूं। मैं भारत और मुंबई के लोगों के पहुंचने और इस अविश्वसनीय फिल्म उत्सव में शामिल होने की आशा करता हूं।"

फिल्मोत्सव की निदेशक अनुपमा चोपड़ा ने कहा कि इससे रहमान को जोड़ना सम्मान की बात है। अनुपमा ने कहा, "भारत में फिल्में और संगीत एक-दूजे से जुड़े हुए हैं। हम रहमान की उदारता और सहयोग के लिए आभारी हैं। हम विक्रमादित्य मोटवानी व उनकी टीम और जियो एमएएमआई के लिए वक्त निकालने वाली सभी प्रतिभाओं के भी एहसानमंद हैं।" जियो MAMI मुंबई फिल्मोत्सव 29 अक्टूबर से पांच नवंबर तक आयोजित होगा। रहमान की बनाई संकेत-धुन का प्रयोग फिल्मोत्सव के दौरान दिखाई जाने वाली प्रोमो फिल्म के लिए होगा।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -