रहम की मोहताज रहमा : प्लास्टिक के कटोरे में बंध गई जिंदगी
रहम की मोहताज रहमा :  प्लास्टिक के कटोरे में बंध गई जिंदगी
Share:

कानो (नाइजीरिया): नाइजीरिया के कानो की रहने वाली19 साल की रहमा एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी की गिरफ्त में है कि उसके शरीर के अंग नहीं है. दर्द से जूझती रहमा की जिंदगी. रहम की मोहताज है. उसकी जिंदगी एक प्लस्टिक के कटोरे में बंध कर रह गई है|

किसी रहस्यमयी बीमारी की वजह से रहमा के शरीर के अंग नहीं है. वह लगातार दर्द से जूझती है और प्‍लास्टिक के बड़े कटोरे में ही अपनी जिंदगी जी रही है अब 19 साल की उम्र में पहुंची यह लड़की एक स्‍वस्‍थ बच्‍चे की तरह पैदा हुई थी. मगर जब वह छह महीने की हो गई, तो उसके शरीर के अंगों का विकास अचानक रुक गया. उसके पिता फादी ने बताया कि छह महीने की उम्र के बाद उसने घुटनों के बल चलना नहीं सीखा. उसे बुखार आना शुरू हुआ और फिर पेट में दर्द होने लगा और फिर हाथ और पैरों में भी दर्द उठने लगा. जब दर्द उठता, तो वह उनमें से किसी को भी उपयोग नहीं कर पाती|

रेहमा की ऐसी हालत क्‍यों है इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है. हालांकि, उसका पारिवार पूरी कोशिश कर रहा है कि इस बीमारी का पता चल जाए. पिता हुसैनी ने बताया कि वह पिछले 15 साल से इस बीमारी का इलाज तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि वह अब तक दो लाख 60 हजार रुपए से अधिक खर्च कर चुके हैं. बेटी के इलाज के लिए उनके पास जो कुछ था, वह उसे बेच चुके हैं. मगर, कोई लाभ नहीं हुआ. सबसे अच्छी बात तो यह है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी रेहमा का परिवार अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि वह उसे जिंदगी दे सके. इसके लिए प्‍लास्टिक के एक कटोरे में उसे बैठाकर वे पूरे गांव में घुमाते हैं|

रेहमा ने बताया कि उनके परिवार ने उसकी बहुत मदद की. मुझे जो चीज चाहिए होती थी, वे सब चीजें उन्‍होंने मुझे दी. वह खासतौर पर अपने 10 साल के भाई फहाद के काफी करीब है. उसने बताया कि वह कई तरह से मेरी मदद करता है. मुझे नहलाता है और रोज घुमाने के लिए बाहर भी ले जाता है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -