बहीखातों के दुरुस्त होने से मिलेगी कर्ज को रफ़्तार : राजन
बहीखातों के दुरुस्त होने से मिलेगी कर्ज को रफ़्तार : राजन
Share:

नई दिल्ली : भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने हाल ही में बैंकों को बैलेंसशीट की सफाई करने को कहा है. बता दे कि राजन ने यह भी कहा है कि बैंकों को अब डूबते कर्जों से निजात पाकर साफ बहीखाते के साथ बाहर आना चाहिए. इसके साथ बहीखातों में फंसे एनपीए को भी साफतौर पर सबके सामने पेश करना होगा. बता दे कि CII की तरफ से आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के दौरान राजन ने ये बातें कही है.

इसके साथ ही उन्होंने बैंकों को ये आदेश भी दिया है कि वे मार्च, 2017 तक अपने साफ बहीखातों के साथ बाहर आए. गौरतलब है कि सरकारी बैंकों के नतीजे बहुत ही ख़राब आए है और इसे भी उसकी एक वजह बताया जा रहा है. इसके चलते ही शेयर बाजार में भी बैंकों के शेयर्स को नीचे देखा जा रहा है.

राजन का मानना है कि यदि बैंको की बैलेंसशीट साफ-सुथरी होती है तो बैंकों से भविष्य में कर्ज को भी एक रफ़्तार मिलने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने बैंको को यह भी बताया है कि आगे से उनकी संपत्ति गुणवत्ता की समीक्षा नहीं की जाना है. केंद्रीय बैंक के दवरा भी बहीखातों को दुरुस्त किये जाने के फैसले का सपोर्ट किया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -