सदाबहार अभिनेता 'राजकुमार' के सुनिए दमदार डायलॉग!!
सदाबहार अभिनेता 'राजकुमार' के सुनिए दमदार डायलॉग!!
Share:

tyle="text-align: justify;">फिल्मी दुनिया के सरताज अभिनेता राजकुमार जिनका जन्म आज ही के दिन जन्म हुआ था. राजकुमार का जन्म 8 October 1926, को हुआ था. आज भी लेकिन राजकुमार की एक्टिंग स्टाइल, उनके सफेद जूते और उनके डायलॉग आज तक दर्शकों में रोमांच भर देते हैं। कमाल अमरोही की फिल्म 'पाकीजा' यूं तो पूरी तरह से मीना कुमारी पर केन्द्रित थी, लेकिन इसके बावजूद राजकुमार अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटने में सफल रहे। पाकीजा में उनका बोला गया एक संवाद- ''आपके पांव देखे बहुत हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा मैले हो जाएंगे...'' इस कदर लोकप्रिय हुआ कि लोग गाहे-बगाहे उनकी आवाज की नकल करने लगे। ऐसे ही कई दमदार डायलॉग राजकुमार ने अपनी फिल्मों में बोले हैं, जो आज तक सिने प्रेमियों के जेहन में कौंधते हैं। इस रिपोर्ट में हम राजकुमार के ऐसे ही 15 सुपरहिट डायलॉग के बारे में बता रहे हैं, जो हिंदी सिनेमा में हमेशा के लिए अमर हो गए।
(1)
फिल्म: 'सौदागर'
रिलीज डेट: 9 अगस्त, 1991
डायरेक्टर: सुभाष घई
डायलॉग: ''हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे। लेकिन वह वक्त भी हमारा होगा। बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी।''
(2)
फिल्म: 'वक्त'
रिलीज डेट: 28 जुलाई, 1965
डायरेक्टर: यश चोपड़ा
डायलॉग: ''चिनॉय सेठ, जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।''
(3)
फिल्म: 'पाकीजा'
रिलीज डेट: 4 फरवरी, 1972
डायरेक्टर: कमाल अमरोही
डायलॉग: ''आपके पांव देखे बहुत हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा मैले हो जाएंगे...''
(4)
फिल्म: 'सौदागर'
रिलीज डेट: 9 अगस्त, 1991
डायरेक्टर: सुभाष घई
डायलॉग: ''काश कि तुमने हमे आवाज दी होती तो हम मौत की नींद से भी उठकर चले आते।''
(5)
फिल्म: 'तिरंगा'
रिलीज डेट: 29 अगस्त, 1993
डायरेक्टर: मेहुल कुमार
डायलॉग: ''हमारी जुबान भी हमारी गोली की तरह है। दुश्मन से सीधी बात करती है।''

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -