कटाक्ष - ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
कटाक्ष - ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
Share:

1- होली की हार्दिक शुभकामनाएं 

2- ऐसे मनाना होली का त्यौहार

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार

ये है मौका अपनों को गले लगाने का

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

3- हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भर जाए आपकी झोली

आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली

4- मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार

वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार

राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

5- श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार

रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार

हर तरफ हो रंगो की बहार

हैप्पी होली

6- आज है होली मेरे गिरधर

रंग ले मुझे अपने प्यार में

डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें

कोई देख ना पाए संसार में

7- लाल हो या पीला

हरा हो या नीला

सूखा हो या गिला

एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला

आप सभी को हैप्पी होली

8- रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से

भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार

हैप्पी होली…

9- ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार

कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार

कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे

भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे

10- वो गुलाल की ठंडक

वो शाम की रोनक

वो लोगों का गाना

वो गलियों का चमकना

वो दिन में मस्ती

वो रंगों की धूम

होली आ गई है होली है

होली की शुभकामनाएं

11- होली तो बस एक बहाना है रंगों का

ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का

चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं

मिलकर होली मानते हैं

होली मुबारक हो

12- आ तुझे भीगा दें ज़रा

तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा

करीब आये तेरे रंग लगाने

और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा

13- होली के रंग बिखरेंगे

क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे

होली में इस बार और भी रंग होंगे

क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे

14- खाना पीना रंग उड़ाना

इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना

गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली

हमारी तरफ से आपको हैप्पी होली

15- तुम भी झूमो मस्ती में

हम भी झूमे मस्ती में

शोर हुआ सारी बस्ती में

झूमे सब होली की मस्ती में

मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में

बीत गई होली फिर भी

मुबारक हो होली भीगी मस्ती में

दक्षिण कोरिया-जापान में बढ़ा कोरोना का कहर, भारत ने उठाया ये बड़ा कदम

संयुक्त राष्ट्र तक पहुंची दिल्ली हिंसा की आंच, UN बोला - आज महात्मा गाँधी की जरुरत

इंडियन प्लेयर्स पर भड़के कपिल देव, कहा- अगर थक ही गए हो तो मत खेलो IPL

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -