नई दिल्ली : कल अक्षय तृतीया के पावन मौके पर देश में काफी उल्लास का माहौल देखने को मिला है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि देश के सर्राफा बाजारों में भी खरीदारी को चार चाँद लगे है. गौरतलब है कि इस दौरान बाजारों में महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली और साथ ही दुकानों पर खूब खरीदारी की गई. बता दे कि कल बाजारो को सुबह से ही सजे हुए देखने गए.
दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ भी बढ़ती गई और शाम तक बाजार भी खरीदारों से लबालब हो गए. पर्व होने के कारण सोने की बिक्री तो लाजमी थी लेकिन इसके साथ ही यह भी देखा गया कि महिलाओं ने अपना रुख इस दौरान डायमंड ज्वैलरी की तरफ भी किया.
जहाँ एक तरफ बाजार में सोने की कीमतें तीस हजार के पर पहुँच गई तो वहीँ दूसरी तरफ यह भी देखने को मिला कि लोगो के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने खुद बढ़-चढ़कर खरीदारी को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उम्मीद से अधिक का कारोबार किया गया है. इस दौरान देश के अलग-अलग क्षेत्रों से कमाई के आंकड़े सामने आए है. कही पर यह कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ है तो कही पर यह 300 करोड़ तक भी पहुंचा है.