भारत में दालों के दाम हुए बे-लगाम
भारत में दालों के दाम हुए बे-लगाम
Share:

नई दिल्ली : भारत में दालों की कीमते इन दिनों बे-लगाम हो चुकी है. प्रमुख शहरो में चना और मसूर को छोड़ कर बाकि सभी दलों के दान 100 रूपये प्रति किलोग्राम को पार कर चुके है। ग्राहकों को मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरो में तुअर, उड़द और मूंग की दलों के लिए अधिकतम कीमत अदा करनी पड़ रही है जिसके बाद दिल्ली और कोलकाता का नंबर आता है। पिछले एक वर्ष में दलहनों की कीमत में 60 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि प्रतिकूल मौसम की स्थितियों के कारण फसल वर्ष (जुलाई से जून) 2014-15 में घरेलू उत्पादन करीब 20 लाख टन घट गया था।

उपभोक्ता की सेवा के लिए बनाये गए मंत्रालय द्वारा रखे जाने वाले आंकड़ों के अनुसार मुंबई और चेन्नई में तुअर की कीमत मौजूदा समय में बढ़कर 116 रूपये प्रति किग्रा हो गई है जो वर्ष भर पहले की समान अवधि में 72 से 79 रूपये प्रति किग्रा थी। जबकि उड़द की कीमतें बढ़कर 121 से 123 रूपये प्रति किग्रा हो गई हैं जो पहले 79 से 84 रूपये प्रति किग्रा थी। इसी प्रकार से उक्त दो शहरों में मूंग दलहन की कीमत बढ़कर 111 रूपये प्रति किग्रा हो गई हैं जो पहले 92 से 97 रूपये प्रति किग्रा थीं। जबकि चना दाल की कीमत बढ़कर 68 से 70 रूपये प्रति किग्रा हो गई हैं जो पहले 47 से 61 रूपये प्रति किग्रा थी। दिल्ली और कोलकाता में उपभोक्ता को तुअर दाल 105 से 113 रूपये प्रति किग्रा के भाव में दी जा रही है। 

जबकि उन्हें पूर्व वर्ष की समान अवधि में इसके लिए 68 से 73 रूपये प्रति किग्रा का भुगतान करना पड़ा था। उड़द के लिए ये उपभोक्ता 108 से 112 रूपये, मूंग के लिए 103 से 105 रूपये, मसूर के लिए 84 से 94 रूपये और चना के लिए 64 से 68 रूपये प्रति किग्रा की कीमत अदा कर रहे हैं। आंकड़ों में दर्शाया गया है कि इन दो महानगरों में तुअर और उड़द 68 से 73 रूपये प्रति किग्रा, मूंग 85 से 92 रूपये प्रति किग्रा, मसूर 60 से 70 रूपये प्रति किग्रा और चना 44 से 49 रूपये प्रति किग्रा की दर पर उपलब्ध हैं। देश में महानगरो के आलावा अन्य शहरों भी ऐसे है जहाँ उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमतों पर दाल खरीदना पढ़ रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -