PUBG Battlegrounds खेलने वालों के लिए बड़ी खबर, जल्द मिलेगी ये सुविधा
PUBG Battlegrounds खेलने वालों के लिए बड़ी खबर, जल्द मिलेगी ये सुविधा
Share:

गेम अवार्ड्स 2021 के दौरान PUBG डेवेलपर्स ने एलान की कि 2022 में PUBG बैटलग्राउंड फ्री प्ले हो सकता है. कंपनी ने अभी हाल में PUBG बैटलग्राउंड का एक ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है, जिसका मेन फोकस फ्री टू प्ले होने वाला है. इस नए वर्जन के प्री रजिस्टर यूजर्स के इन गेम कॉस्मेटिक मिलने वाला है.  जिसके अतिरिक्त वो सभी यूजर्स जिनके पास PUBG बैटलग्राउंड पहले से ही मौजूद है जिसके फ्री टू प्ले वर्जन अपडेट पर उनको भी एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स दिए जाने वाले है. तो चलिए जानते  है इस अपग्रेड के बारे में....

कैसे कर सकते है प्री रजिस्ट्रेशन: PUBG Battleground स्टीम, एक्सबॉक्स और स्टडिआ पर 12 जनवरी 2022 से फ्री To प्ले के लिए उपलब्ध हो जाएगा, प्लेयर्स दिए गए लिंक पर जाकर खुद को इस गेम के लिए प्री रजिस्टर  कर पाएंगे.

प्री रजिस्टर प्लेयर्स को मिलने वाले रिवार्ड्स

>> हाईस्लाइड स्लिक बैगपैक (लेवल 1 )

>>  हाईस्लाइड स्लिक टॉप

>> 2 प्रीसेट स्लॉट कूपन्स

अगर पहले से ही है आपके पास PUBG बैटलग्राउंड तो मिलेगा ये फायदे: हम बता दें कि वो प्लेयर्स जिनके पास पहले से ही PUBG Battleground है, उनको कुछ स्पेशल यादगार रिवार्ड्स मिल सकते है जिसमें बैटलग्राउंड प्लस अपग्रेड और कुछ एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स भी शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं स्पेशल रिवार्ड्स में आपको क्या मिलेगा…

>> बैटलग्राउंड प्लस

>> बैटल हार्डन्डेड लिगेसी कॉस्ट्यूम सेट

>> शेकेल और शंक्स लिगेसी पैन स्किन

>> बैटल हार्डन्डेड लिगेसी नेमप्लेट

ये सारे रिवार्ड्स यूज़र्स के अकाउंट में अपने आप क्रेडिट हो सकते है, जब वो PUBG Battleground फ्री तो प्ले सक्रीय होने के उपरांत अपने अकाउंट में लॉगइन कर सकते है.

बैटलग्राउंड प्लस: PUBG बैटलग्राउंड का प्रीमियम अपग्रेड बैटलग्राउंड लाइव होने वाला है, ये अपग्रेड फ्री टू प्ले के अपडेट के उपरांत होगा. ये बैटलग्राउंड प्लस वन टाइम परचेस होगा और इसमें ये फीचर्स मिलने वाले है. 

>> सर्वाइवल मास्टरी XP + 100% बूस्ट

>> करियर – मैडल टैब

>> रैंकड मोड

>> क्रिएटिंग एंड प्लेइंग कस्टम मैच

>> कैप्टेन कोमो हैट

>> कैप्टेन कोमो मास्क

>> कैप्टेन कोमो ग्लव्स

>> 1300 G-Coin बोनस

क्या है कीमत: PUBG Battleground प्लस  का मूल्य $12.99 US डॉलर में होने वाली है जो की भारतीय करेंसी में 984 रुपये के लगभग है. हालांकि बैटलग्राउंड प्लस के भारतीय प्राइसिंग का एलान अभी तक नहीं हुई है.

क्या आप भी जीतना चाहते है हजारों रूपए का इनाम तो आज खेलें ये क्विज

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया, क्रिप्टो के लिए वैश्विक मानदंडों का आह्वान किया

आप भी हो जाए सावधान! WhatsApp के माध्यम से खाली हो रहे बैंक अकाउंट, जानिए कैसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -