अपने लैपटाप को बदले WiFi hotspot में
अपने लैपटाप को बदले WiFi hotspot में
Share:

क्या आप जानते हैं अपने मोबाइल या टेबलेट पर WiFi से इंटरनेट चलाने के लिए आप को अलग से WiFi रूटर खरीदने की जरूरत नहीं। आप अपने लैपटाप पर WiFihotspot बनाकर उसे एक WiFi रूटर बना सकते हैं। और अपने लैपटाप के इंटरनेट को मोबाइल, टेबलेट या किसी दूसरे लैपटाप पर शेयर कर सकते हैं। अपने लैपटाप को WiFihotspot मेंबदलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे:

1) यदि आप windows 8/10 चला रहे हैं तो win key +X दबाये और command prompt (admin) पर क्लिक करे। यदि आप windows 7 चला रहे हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करे Windows icon ->program ->accessories ->command prompt ->right click ->command prompt (admin)

2) अब ओपन हुए बॉक्स मे यह कमांड लिखे netshwlan set hostednetwork mode=allow ssid=YourConnectionName key=YourPossward इंटर दबाये। netshwlanstarthostednetwork इंटर दबाये। (नोट: YourConnectionName की जगह अपना wifi hotspot का नाम और YourPossward की जगह अपने wifiका पासवर्ड डाले ध्यान रहे इस दौरान आप के लैपटाप का wifiऑन हो)

3) यदि आप windows 8/10 चला रहे हैं तो win key +X दबाये और control panelपर क्लिक करे। यदि आप windows 7 चला रहे हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करे Windows icon ->control panelपर क्लिक करे। control panelमें network &setting पर क्लिक करे। फिर बाए हाथ पर मौजूद change adopter setting पर क्लिक करे। अब local host आइकॉन पर राइट क्लिक कर प्रापर्टी मे जाए। sharing टेब पर क्लिक कर internet connection sharing के दोनों बॉक्स को चेक कर ओके करे। मुबारक हो! अब आप अपने फोन / टेबलेट को लैपटाप wifiसे कनैक्ट कर मुफ्त इंटरनेट का मज़ा उठा सकते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -