प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संगम पर करेंगे पूजन
प्रयागराज पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संगम पर करेंगे पूजन
Share:

प्रयागराज : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह साढ़े नौ बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचें। वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा अरैल स्थित डीपीएस हैलीपेड पर आएं फिर, वहां से सड़क मार्ग से दिन के 10 बजे संगम नोज पहुंचें। यहां वह गंगा पूजा में हिस्सा लेंगे है। दिन में वह गंगा पूजा करेंगे। यहां गंगा पूजा करने के बाद राष्ट्रपति अरैल क्षेत्र में स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचेंगे, जहां विश्व शांति यज्ञ में प्रथम आहुति उनके हाथों डाली जाएगी।

झारखंड में लागू हुआ, 10 फीसदी आरक्षण संबंधी कानून

यह भी है कार्यक्रम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति पानी मशीन तथा पार्क का उद्घाटन भी करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति दोपहर बारह बजे तक गांधी फार नाऊ, गांधी फार यूथ सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति इसके बाद अरैल क्षेत्र से प्रस्थान कर डीपीएस हैलीपेड से प्रयागराज एयरपोर्ट पर आएंगे तथा वहां से रवाना होंगे। 

ओड़िशा : नक्सली हमले में मारे गये कैमेरामैन साहू के परिवार से पीएम ने की मुलाकात
 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौंबद इंतजाम किए गए हैं। तीन आईपीएस रैंक के स्थानीय पुलिस अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। 

परिजनों के गुस्से का शिकार हुई, सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनक दुर्गा

इस टीवी एक्टर ने कहा भारत देश को दोगला!

ये है दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश, जहां रहता है सिर्फ एक व्यक्ति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -