महामहिम राष्ट्रपति के हाथों अक्षय व सोनम हुए सम्मानित
महामहिम राष्ट्रपति के हाथों अक्षय व सोनम हुए सम्मानित
Share:

आज अक्षय कुमार के लिए यह गौरव का क्षण है कि भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत अक्षय कुमार व सोनम कपूर को सम्मानित किया गया है. बता दे कि अक्षय कुमार जो के बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर है व उन्होंने  बॉलीवुड कि अनगिनत सफलतम फिल्मो में अपने शानदार अभिनय को अंजाम दिया है. अक्षय कि फिल्म 'रुस्तम' के बारे में तो आप जानते ही है. फिल्म के लिए अक्षय को काफी बधाई भी मिल चुकी है. अब अपनी इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. 

साथ ही अभिनेत्री सोनम कपूर को भी उनकी पूर्व कि सफलतम फिल्म 'नीरजा के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया. उत्तर प्रदेश को बेस्ट फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड दिया गया. अक्षय को मूवी 'रुस्तम' में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह अवॉर्ड मिला. बता दे कि अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रुस्तम में एक इंडियन नेवी के ऑफिसर रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था.

तो वही अभिनेत्री सोनम कपूर कि फिल्म 'नीरजा'  की कहानी Pan Am 73 फ्लाइट के हाईजैक पर बेस्ड है. इस फ्लाइट को 5 सितंबर, 1986 को अगवा किया गया था. फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार से नीरजा अपने साहस से पैसेंजर्स को इन खतरनाक आतंकियों से छुड़ाती है. अवार्ड मिलने पर सोनम ने अपने बयान में कहा है कि, "शानदार महसूस हो रहा है, ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं कुछ सालों से ईश्यू बेस्ड फिल्मों पर काम कर रही हूं, लेकिन जाहिर है कि नेशनल अवार्ड से हौसला बढ़ा है.''       

  
आगे जानिए नेशनल अवॉर्ड किसको क्या मिला....??

- बेस्ट एक्ट्रेस: सुरभि लक्ष्मी. उन्हें मलयालम फिल्म मिन्नामीनुनगु के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है.
- बेस्ट फीचर फिल्म: मराठी फिल्म कासव
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जायरा वसीम (दंगल)
- बेस्ट स्पेशल इफेक्ट: शिवाय
- सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म: पिंक
- बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म: नागेश कुकुनूर की धनक को.
- बेस्ट बंगाली फिल्म: बिसर्जन
- बेस्ट मराठी फिल्म: दशक्रिया
- बेस्ट कन्नड़ फिल्म: रिजर्वेशन
- बेस्ट डायरेक्टर: वेंटिलेटर फिल्म के लिए राजेश मापुस्कर
- बेस्ट तमिल फिल्म: जोकर
- बेस्ट गुजराती फिल्म: रॉन्ग साइड राजू
- स्पेशल मेंशन: मुक्ति भवन के लिए आदिल हसन
- ज्यूरी अवॉर्ड: मोहनलाल
- बेस्ट एन्वायरन्मेंटल फिल्म: द टाइगर हू क्रॉस्ड द लाइन
- बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: इमाम चक्रवर्ती
- स्पेशल अवॉर्ड: द आई ऑफ द डार्कनेस

शौचालय के लिए अक्षय का सराहनीय बयान

अक्षय है पुरस्कार के हकदार, सुनील

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -