IPL में प्रीटी और जीन दिखे एक जैसी जर्सी में.....

सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स के बीच शानदार मैच हुआ था. आईपीएल मीच के समय प्रिटी जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ मीच देखने गई थी. प्रीटी और उनके पति जीन गुडइनफ ने अपनी टीम की जर्सी पहन रखी थी. मैच के समय जीन पूरी तरह से शांत दिखाई दिए है. पर प्रीटी के चेहरे के भाव कुछ बदलते दिखाई दिए है. जीन अभी कुछ दिन पहले ही मुंबई आये है.

प्रीटी जिंटा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को शादी कर ली थी. प्रीटी 13 मई को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने का सोच रही है.

जीन गुडइनफ से प्रीटी के कुछ फ्रेंड्स और कलीग्स मिलने वाले है. प्रीटी के रिसेप्शन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. प्रीटी जीन से बड़ी है. वह जीन से 10 साल बड़ी है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -