सावधान! Apple ब्राउज़र में पाया गया बग, लीक हो सकती है आपकी भी सारी जानकारी
सावधान! Apple ब्राउज़र में पाया गया बग, लीक हो सकती है आपकी भी सारी जानकारी
Share:

एपल के सफारी (Safari) ब्राउजर में कई ऐसे बग पाए गए है जो आपकी सर्च हिस्ट्री को लीक भी कर सकते है। ये बग IndexedDB के रूप में मिले हैं जो कि एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) की तरह कार्य कर सकते है। सफारी ब्राउजर के इस बग से macOS से लेकर iOS और iPadOS वाले प्रभावित हो चुके है, हालांकि फिलहाल इस बग से बचने के लिए सभी यूजर्स किसी थर्ड पार्टी ब्राउजर का भी उपयोग कर सकते है।

सफारी के इस बग के बारे में सबसे पहले 9to5Mac और ब्राउजर फिंगरप्रिंट एंड फ्रॉड डिटेक्शन फर्म FingerprintJS ने इस बात की जानकारी दी है। API की सहायता से ही कोई ब्राउजर आपके डाटा को सिक्योर रखता है, लेकिन यह बग IndexedDB API में ही पाया गया है। FingerprintJS के शोधकर्ताओं का कहना है कि एपल द्वारा तैयार किया जा चुका है IndexedDB पॉलिसी का उल्लंघन करता है जिसके कारण से हैकर्स को आपके डाटा में सेंध लगाने का अवसर प्रदान कर सकते है। इस बग की वजह से एपल डिवाइस में लॉगिन आपके गूगल अकाउंट में भी सेंध लगने की कई खबर सामने आई है।

इस बग से हैकर्स को इस बात की पूरी सूचना भी पाई जा सकती है कि कौन-कौन सी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं और क्या-क्या सर्च किया जा रहा है। ब्राउजर के जरिए किसी वेबसाइट पर गूगल अकाउंट से लॉगिन करने पर भी आपकी गूगल ID लीक हो जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा। शोधकर्ताओं ने इस बग का सबूत भी सार्वजनिक कर दिया है।

प्राइवेट मोड से मिल सकती है थोड़ी मदद: ख़बरों का कहना है कि सफारी ब्राउजर के प्राइवेट मोड में सर्च करना भी save नहीं है, हालांकि इसमें डाटा लीक होने का खतरा और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जब तक एपल नया अपडेट जारी नहीं करता है तब तक उपभोक्ता को गूगल क्रोम या Mozilla Firefox जैसे ब्राउजर को इस्तेमाल करने की राय दे चुके है। इस बग पर एपल ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Gmail पर मिलने जा रहा है आपको एक नया फीचर, जिससे आप पता सकते है ये चीज

बस दें इन प्रश्न का उत्तर और जीतें हजारों रूपए का नाम

बहुत ही आकर्षक दाम में मिल रहा है Vivo का कलर बदलने वाला फ़ोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -