दिल्ली में प्री मानसून ने दी दस्तक,27 से शुरू होगी झमाझम बारिश

दिल्ली में प्री मानसून ने दी दस्तक,27 से शुरू होगी झमाझम बारिश
Share:

दिल्ली : दिल्ली में रविवार सुबह 8 बजे के बाद कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. यह सिलसिला करीब 3 घंटे तक चलता रहा. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं .दिल्ली रीज में सबसे ज्यादा 71 मिमी बारिश हुई। वहीँ ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया है कि इस हफ्ते दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की स्थिति बनी रहेगी.तेज हवाएं भी चल सकती हैं.और आज सोमवार को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश हो सकती हैं. इस हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह प्री-मॉनसून बारिश है. दिल्ली में जुलाई के पहले हफ्ते में मॉनसून दस्तक दे सकता है.

स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में हवाओं की दिशा बदली है. और बंगाल की खाड़ी में बने दबाव से नमी वाली हवाएं बिहार और उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली आ रही हैं।किस कारण दिल्ली में बुधवार से शुक्रवार तक तेज बारिश हो सकती है. वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस इफेक्ट से उत्तर भारत के  हरियाणा और आसपास के इलाकों में यह सिस्टम बनेगा, जिसकी वजह से दिल्ली और आसपास के राज्यों में बारिश की सम्भावना है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -