प्र.आर. रणजीत सिंह ने सड़क सुरक्षा संकेतो व नियमो की जानकारी दी
प्र.आर. रणजीत सिंह ने सड़क सुरक्षा संकेतो व नियमो की जानकारी दी
Share:

इंदौर/ब्यूरो। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर द्वारा आमजनमानस को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आज दिनांक 22 अगस्त 2022 को यातायात जागरूकता अभियान के तहत "चोइथराम स्कूल, निपानिया" में यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर के प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं व स्टाफ को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।

 प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा हाथ से यातायात नियंत्रण के संकेत व सड़क सुरक्षा संकेत बौर्ड आदि कई पहलुओं पर जानकारियां दी। कार्यक्रम में 400 विद्यार्थी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।

इस अवसर पर प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह ने कहा की शहर आपका हे तो आपकी भी ज़िम्मेदारी हे ओर अगर आप इंसान हे तो आपकी वजह से किसी को कोई प्रोब्लम क्यों हो रही हे , आपकी हरकतों से कोई क्यों डर रहा हे ! क्यो आप रोड पर आते हे जानवरो जेसा व्यहवार करने लगते हे , किसी सिस्टम की सुधार की बातें करने वाला ये समाज क्या वो खुद  क्या हे इस बारे में बात करेगा ! गरीब ओर ग़लत मैं फ़र्क़ होता हे , अमीर ओर ग़लत में फ़र्क़ होता हे ओर ग़लत को ग़लत की नज़र से देखना चाहिए पर हम इसमें अमीरी ओर ग़रीबी को ढाल बना के सिस्टम को कोसते हे अगर हर इंसान अपनी नेतिक ज़िम्मेदारी समझे तो सायद कभी कोई जाम ना लगे ओर कभी कोई दुर्घटना ना हो पर हम सब भाग रहे हे अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों से ओर बस कोस रहे हे सिस्टम को ! सवाल खुद से पूछिए की आप इंसान को या जानवर !

ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

निगम ने किया इस बड़े शोरूम को सील, इस मामले पर हुआ आदेश जारी

खजराना गणेश मंदिर में उत्सव की तैयारियां तेज, ऐसी होगी व्यवस्था

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -