शपथ से पहले राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, बापू की समाधी पर किया नमन, देखें वीडियो
शपथ से पहले राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, बापू की समाधी पर किया नमन, देखें वीडियो
Share:

नई दिल्ली: आज शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे नरेंद्र मोदी ने दिन की शुरुआत बापू की समाधि राजघाट पर जाकर उन्हें नमन करने से की। उसके बाद उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और नैशनल वॉर मेमोरियल में देश सेवा में जान न्योछावर करने वाले शहीदों को भी नमन किया। 

नरेंद्र मोदी सबसे पहले राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पति की। उसके बाद मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि 'सदैव अटल' पहुंचे और वहां पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, गिरिराज सिंह जैसे भाजपा के दिग्गज नेता साथ थे। बापू और अटल को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी नैशनल वॉर मेमोरियल पहुंच कर शहीदों को नमन किया। पीएम मोदी ने इसी वर्ष 26 फरवरी को इस वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया था। 

इस दौरान उनके साथ निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के चीफ भी उपस्थित रहें। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। नरेंद्र मोदी लगभग 50 वर्षों में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से आने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएम मोदी और उनके नए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाएंगे।

 

दूसरी बार सत्ता संभालते ही मालदीव रवाना होंगे पीएम मोदी, संसद को भी करेंगे संबोधित

इस्तीफे की अटकलों के बीच राहुल से मिलने पहुंची शीला दीक्षित

इस तरह कई मायनों में ख़ास होगा, पीएम मोदी का यह दूसरा शपथ ग्रहण समारोह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -