दूसरी बार सत्ता संभालते ही मालदीव रवाना होंगे पीएम मोदी, संसद को भी करेंगे संबोधित
दूसरी बार सत्ता संभालते ही मालदीव रवाना होंगे पीएम मोदी, संसद को भी करेंगे संबोधित
Share:

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही मालदीव की संसद को संबोधित करने जा रहे हैं. मोदी कल दूसरी बार देश के पीएम के रूप में शपथग्रहण लेने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर मालदीव जा रहे हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 7 और 8 जून को नरेंद्र मोदी मालदीव की यात्रा पर जाएंगे. वहीं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मालदीव की संसद ने पीएम मोदी को संसद को संबोधित करने का न्यौता मिला है. 

अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट में लिखा है कि, "मालदीव की संसद ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया है और पीएम मोदी को मालदीव की संसद को संबोधित करने का न्यौता भी मिला है." साथ ही माना जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी इस संबोधन के समय 'नेबर फर्स्ट यानी पड़ोसी पहले' की नीति को रेखांकित करने के लिए तैयार हैं. 

जानिए मालदीव को तरजीह क्यों ?

आपको बता दें कि हिन्द महासागर में स्थित मालदीव भारत का अहम रणनीतिक साझेदार है और पिछले साल नवंबर में मोदी मालदीव के दौरे पर भी गए थे. वहीं नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह ने अब्दुल्ला यामीन को चुनाव में शिकस्त भी दी थी और फिर इसके बाद दिसंबर में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह भारत भी आए थे. भारत और मालदीव के रिश्ते भी अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर हैं. 

मंत्रिमंडल गठन से पहले अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और कनिमोझी ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

ममता पर भड़के कैलाश, शपथ ग्रहण में आना तुम्हारा निर्णय, बुलाना हमारा अधिकार

बीमारी में पूरी तरह से टूट चुके है जेटली, मोदी को खत लिख कहा- ना बनाएं मंत्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -