लोकसभा चुनाव: अगले एक हफ्ते तक धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी, ये है पूरा शेड्यूल
लोकसभा चुनाव: अगले एक हफ्ते तक धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी, ये है पूरा शेड्यूल
Share:

नई दिल्‍ली : 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार से चुनाव प्रचार का शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी ने गुरुवार को पहली चुनावी रैली मेरठ में की. इसके बाद दूसरी रैली पीएम मोदी ने देव भूमि उत्‍तराखंड के रुद्रपुर में की. अगले 10 दिन पीएम मोदी देश के भिन्न हिस्‍सों में रैलियां करेंगे. 

1. 2014 में भी पीएम मोदी ने मेरठ से ही चुनाव प्रचार की आधिकारिक शुरुआत की थी. 28 मार्च यानी आज पीएम मोदी को तीन चुनावी रैली करनी हैं. मेरठ, रुद्रपुर और जम्मू में वे रैली कर चुके हैं. 

2. 29 मार्च को भी पीएम मोदी 3 रैली करेंगे. पहली रैली कोरापुट,  दूसरी रैली महबूबनगर, तीसरी रैली पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के करनूल में करेंगे.

3. पीएम मोदी 30 मार्च को भी 3 रैली करेंगे. 2  रैली असम में और 1 रैली अरुणाचल प्रदेश में. 

4. प्रचार के मुख्य केंद्र बिंदु में से एक "मैं भी चौकीदार" अभियान के तहत 31 मार्च को पीएम मोदी पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं और इस अभियान से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे. इस दिन उनका दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.

5. 1 अप्रैल को पीएम मोदी महाराष्‍ट्र के वर्धा, राजामुंदरी और सिकंदराबाद में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

6. बिहार एनडीए में सीटों का विभाजन हो जाने के बाद पीएम मोदी 2 अप्रैल को गया और जमुई में जनसभा करेंगे.

7. 3 अप्रैल को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ पार्टी की आशाओं को कायम रखने की रणनीति के तहत चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी यहां 2 रैली करेंगे. पीएम मोदी एक रैली कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में और दूसरी रैली सिलीगुड़ी में करेंगे.

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: रुद्रपुर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार के लिए किया काम

लोकसभा चुनाव: सपा नेता के बिगड़े बोल, जया प्रदा को लेकर दिया बेहूदा बयान

लोकसभा चुनाव: मेरठ में गरजे पीएम मोदी, कहा - कोई दबाव मुझे झुका नहीं पाएगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -