पीएम मोदी ने महिला की तुलना राक्षसी से की
पीएम मोदी ने महिला की तुलना राक्षसी से की
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस कई आरोप लगाए. इसी क्रम में जब पीएम सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे थे तो उनके बयान पर कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी बहुत जोर से हंसने लगीं जिस पर सभापति वेंकैया नायडू ने उनकी टोकना चाहा मगर मोदी ने नायडू को रोकते हुए कहा-सभापति जी, आप रेणुका जी को कुछ न कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी अब सुनाई दी है. मतलब पीएम मोदी ने तंज की भाषा में रेणुका की हंसी को राक्षसी कह दिया.

इस पर रेणुका यही कहती रहीं कि ये प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी की जा रही है. दरअसल जब पीएम मोदी ने कहा कि आधार को कांग्रेस अपनी योजना बताती है लेकिन 7 जुलाई 1998 को इसी सदन में तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि एक ऐसा कार्ड होगा जो नागरिकता की पहचान का सबूत होगा. यहीं से आधार कार्ड की नींव पड़ी. मोदी के इतना कहते ही रेणुका हंस पड़ीं.

मोदी ने कहा कि उन पर आरोप लगाया जाता है कि उनकी सरकार गेम चेंजर नहीं बल्कि नेम चेंजर है लेकिन हम कहना चाहते हैं कि हम ऐम चेंजर हैं. हम लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए जी तोड़ कोशिश करते हैं. मोदी ने सदन में कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा पर भी निशाना साधा और कहा कि आनंद जी आप तो लंबे समय से यहां बैठे हैं, बोलने का आपका अपना स्टाइल भी है. आप तो बर्फ का छुरा बनाकर भी भोंक सकते हैं. बहरहाल रेणुका की हंसी के मुद्दे पर फ़िलहाल राजनेताओं की प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार है.

पीएम मोदी की पत्नी सड़क दुर्घटना में हुई घायल

यशवंत बोले बीजेपी नहीं छोडूंगा

कांग्रेस ने खुद को महात्मा गाँधी का उत्तराधिकारी बताया -भाजपा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -