पीएम आवास योजना के मकानों का कारपेट एरिया बढ़ाया
पीएम आवास योजना के मकानों का कारपेट एरिया बढ़ाया
Share:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य आय वर्ग (एमआईजी) श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में वृद्धि को मंजूरी देकर इस वर्ग को एक बड़ा तोहफा दे दिया . केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी.

मिली जानकारी के अनुसार एमआईजी-1 श्रेणी के मकानों के कारपेट एरिया को 90 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 120 वर्ग मीटर कर दिया गया है. वहीं एमआईजी-2 श्रेणी के मकानों के एरिया को 110 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 150 वर्ग मीटर किया गया है. यह बदलाव एक जनवरी 2017 से लागू होंगे. सरकार के इस प्रयास से लोगों को एमआईजी श्रेणी में चयन का विकल्प मिलेगा और किफायती आवासीय खंड में तैयार फ्लैटों की बिक्री भी बढ़ेगी.

गौरतलब है कि एमआईजी-1 श्रेणी के तहत छह लाख और 12 लाख के बीच वार्षिक आय वालों को नौ लाख रुपए तक लोन लेने पर ब्याज में चार प्रतिशत की छूट है. इसी तरह एमआईजी-2 श्रेणी में 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों को 12 लाख रुपये तक के लोन में ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट मिली हुई है.

यह भी देखें 

नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी का होगा गठन

कंही आप ऐसी जमीन पर अपना कारोबार स्थापित तो नहीं करने जा रहे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -