मासूमों के जीवन से खिलवाड़, 400 से अधिक बच्चों को लगा दिया एक्सपायर्ड टीका
मासूमों के जीवन से खिलवाड़, 400 से अधिक बच्चों को लगा दिया एक्सपायर्ड टीका
Share:

रांची: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्तियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है. रामगढ़ जिला हॉस्पिटल में नवंबर 2018 से जनवरी 2019 तक 410 बच्चों को हेपेटाइटिस बी का एक्सपायर्ड टीका लगा दिया गया. यह खुलासा सीएजी (CAG) ने अपनी रिपोर्ट में किया है. CAG ने बताया कि बच्चों को जो इंजेक्शन लगाया गया था, वो अक्टूबर 2018 में ही एक्सपायर हो चुका था.

वहीं दूसरी ओर देवघर जिला हॉस्पिटल में जुलाई 2018 से मार्च 2019 के बीच 4185 रोगियों को डेक्सोना का नकली इंजेक्शन लगाया गया था. 25 जुलाई 2018 तथा 23 जनवरी 2019 के बीच देवघर जिला हॉस्पिटल को डेक्सोना 2 ML इंजेक्शन की 17500 शीशियां निर्गत की गई थी. ड्रग इंस्पेक्टर ने उस बैच के इंजेक्शन के सैंपल को 30 जुलाई 2018 को जांच के लिए गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा. जहां इंजेक्शन को नकली घोषित किया गया. 

तत्पश्चात, देवघर सिविल अदालत के आदेश पर CDL कोलकाता में सैंपल की दोबारा जांच की गई. इस बार फिर इंजेक्शन की गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं प्राप्त हुई. इस बीच देवघर के स्टोर से 17,500 में से 4185 इंजेक्शन की शीशियां जारी कर दी गईं, जो मार्च 2019 तक रोगियों को दी गईं. इतना ही नहीं इंजेक्शन के सब स्टैंडर्ड पाये जाने की खबर प्राप्त होने के बाद भी 12 मार्च से 31 मार्च 2019 के बीच 309 रोगियों को इंजेक्शन दिया गया था. 5 वर्ष में मरीजों का भार 57 प्रतिशत बढ़ा, किन्तु डॉक्टर केवल एक. झारखंड में तकरीबन 22500 डॉक्टर्स की कमी है. 1:1000 का रेश्यो WHO ने सेट किया है. ये उससे बहुत कम है. झारखंड में डॉक्टर्स के आँकड़े को उस मानक तक पहुंचने में वर्षों लगेंगे. डॉक्टर्स बढ़ नहीं रहे मगर मरीजों का आँकड़ा बढ़ते जा रहा है.

मजबूत नेतृत्व, सामूहिक प्रयास कोविड के खिलाफ लड़ाई में दो स्तंभ हैं: मंडाविया

हिजाब के समर्थन में जबरन दुकानें बंद करा रहे PFI के सदस्य, कई लोगों पर दर्ज हुई FIR

इन लोगों की होली होगी फीकी, जानिए क्या है वजह?

रिलेटेड टॉपिक्स
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -