पाक को आतंकी देश घोषित करने की याचिका को मिला रिकॉर्ड समर्थन
पाक को आतंकी देश घोषित करने की याचिका को मिला रिकॉर्ड समर्थन
Share:

वाॅशिंगटन : पाकिस्तान के खिलाफ दायर की गई याचिका को लोगों का समर्थन मिल रहा है। दरअसल पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित करने की मांग एक याचिका के माध्यम से की गई थी। जिसे अब तक 613830 लोगों ने अपने हस्ताक्षर के साथ समर्थन दिया है। इसे व्हाईट हाउस ने पुरालेख में दर्ज कर दिया है। मंगलवार दोपहर तक 50 हजार से भी अधिक नए हस्ताक्षर मिलने से यह अब की सबसे लोकप्रिय याचिका बन गई है।

याचिका में कहा गया है कि हम लोग प्रशासन से अपील करते हैं कि वह पाकस्तान को आतंक प्रायोजित देश घोषित कर दे। याचिका को लेकर 613830 हस्ताक्षर किए गए। व्हाईट हाउस में दायर की गई याचिकाओं में ऐसी कोई याचिका नहीं रही जिसने अब तक 350000 का आंकड़ा पार किया हो।  मंगलवार के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यह बात सामने आती है कि मंगलवार तक 51939 लोगों ने हस्ताक्षर किए थे।

गौरतलब है कि याचिका पर ओबामा प्रशासन अपनी बात कह सकता है। ऐसी याचिकाओं पर प्रशासन द्वारा अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए करीब एक लाख लोगों द्वारा डिमांड की जाना जरूरी है। माना जा रहा है कि अब ओबामा प्रशासन इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है। 

यूरोपियन संसद में भारत की सर्जिकल स्ट्राईक को मिला समर्थन

पाकिस्तान में बिना अनुमति चल रहे भारतीय चैनल, 16 अक्टूबर से होंगे...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -