पाकिस्तान में बिना अनुमति चल रहे भारतीय चैनल, 16 अक्टूबर से होंगे निलंबित
पाकिस्तान में बिना अनुमति चल रहे भारतीय चैनल, 16 अक्टूबर से होंगे निलंबित
Share:

इस्लामाबाद : भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का असर अब पाकिस्तान के मनोरंजन पर भी पड़ने लगा है. पाकिस्तान के इलेक्ट्रानिक मीडिया वाचडॉग के अनुसार बिना अनुमति के भारतीय चैनलों के कार्यक्रम दिखा रहे टीवी चैनल 16 अक्टूबर से निलंबित किये जाएंगे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में गैरकानूनी रूप से विदेशी सामग्री दिखाने के मुद्दे पर विचार हेतु सोमवार को पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) की बैठक हुई थी. प्राधिकरण ने 31 अगस्त को बिना अनुमति विदेशी सामग्री का प्रसारण रोकने की समय सीमा 15 अक्टूबर निर्धारित की थी. इसके बाद अब बिना कारण बताए कंपनियों के लाइसेंस निरस्त या निलंबित किए जा सकेंगे.

यदि आदेश का उल्लंघन करते हुए भारतीय सामग्री का प्रसारण किया जाता है तो सुनवाई का मौका नहीं दिया जाएगा. बता दें कि पीईएमआरए ने भारत के साथ मौजूदा तनाव का उल्लेख करते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान की जनता भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक चाहती है. प्राधिकरण ने कहा है कि गैरकानूनी चैनल 16 अक्टूबर से बंद कर दिए जाएंगे.

पाक मीडिया हुआ नवाज के खिलाफ

AAP ने किया पाकिस्तान का विरोध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -