बैंकों में लोगों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित - वित्त मंत्री
बैंकों में लोगों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित - वित्त मंत्री
Share:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के फाइनेंसियल रिजोल्यूशन एंड डिपोजिट इंश्योरेंस बिल 2017 को लेकर हो रहे हंगामे और आशंकाओं को देखते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में स्पष्टीकरण देते हुए आश्वस्त किया कि बैंकों में लोगों का पैसा आज की वर्तमान स्थिति से कहीं ज्यादा सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बिल को लेकर डरने की जरूरत नहीं है.

उल्लेखनीय है कि इस बिल के खिलाफ कई लोगों ने खुलकर बयान दिया है, पश्चिम बंगाल की मुख्यममंत्री ममता बनर्जी ने भी इस विषय में वित्त मंत्री जेटली को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की थी.इस पर जेटली ने कहा कि यह बिल फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति के पास है, जहां इसकी समीक्षा हो रही है.जेटली के अनुसार इस समिति में काफी जानकार लोग हैं, जोकि इसके लिए कुछ सुझाव देंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे, हम किसी भी सुझाव के लिए खुले हैं, हम लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराना चाहते हैं.

आपको बता दें कि एफआरडीआई बिल सभी वित्तीय संस्थाओं, जिसमे बैंक, इंश्योंरेंस कंपनी, गैर बैंकिंग वित्तीय सेवाओं, स्टॉक एक्सचेंज के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि बैंकों को दिवालिया होने से बचाया जाए. इन संस्थानों की सुरक्षा हो जाने से लोगों का यहां रखा पैसा स्वतः सुरक्षित हो जाएगा.

यह भी देखें

यूपी में निवेश के लिए योगी का मुंबई में रोड शो आज

यूआईडीएआई से एयरटेल को आंशिक राहत मिली

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -