पार्थ चटर्जी ने तोते की तरह सब उगल डाला, CM ममता भी हो सकती हैं गिरफ़्तार
पार्थ चटर्जी ने तोते की तरह सब उगल डाला, CM ममता भी हो सकती हैं गिरफ़्तार
Share:

कोलकाता: पार्टी से निलंबित किए गए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, पार्थ चटर्जी की ख़ास अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग फ्लैटों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी में लगभग 50 करोड़ कैश और सोना बरामद किया है। अब पार्थ चटर्जी में पूछताछ में खुलासा किया है कि इन पैसों की जानकारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में सभी शीर्ष नेताओं को थी। बता दें कि TMC की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी हैं और पार्टी का हर अहम फैसला उनकी मंजूरी से ही होता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि, क्या ममता को भी पार्थ के घोटाले के बारे में सबकुछ मालूम था, इसलिए कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा कहे जाने के बाद भी ममता सरकार ने शिक्षा भर्ती घोटाले में कोई एक्शन नहीं लिया ?

TMC हाईकमान को SSC घोटाले के बारे में सबकुछ मालूम:-

बता दें कि अर्पिता मुखर्जी ने ED को पूछताछ में बताया था कि पार्थ उनके फ्लैटों को बैंक जैसे इस्तेमाल करते थे। फिलहाल पार्थ चटर्जी ED की गिरफ्त में हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा लिए जा रहे पैसों की जानकारी पार्टी में तमाम बड़े नेताओं को थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी से निलंबित होने और मंत्री पद से हटाए जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने जाँचकर्ताओं के सामने खुद ही सब कुछ उगलना शुरू कर दिया था। पार्थ ने कहा कि, 'स्कूल में अध्यापक बनाने के नाम पर अभ्यर्थियों से लिए जा रहे पैसों की जानकारी पार्टी में हाईकमान समेत सभी को थी। मैंने तो केवल पैसों को अपने पास रखा था। न ही मैंने किसी कैंडिडेट से पैसे लिए और न ही किसी से पैसे माँगे। यह पार्टी का एक आदेश था, जिसे मैंने माना। पैसे कई अन्य नेताओं ने भी लिए और रखने के लिए सारा पैसा मुझे दे दिया गया था।'

घोटाले के सैकड़ों करोड़ को तृणमूल कांग्रेस ने इस्तेमाल कर लिए:-

पार्थ चटर्जी ने अपने कबूलनामे में आगे कहा कि, 'जो पैसे मेरे पास रखे हुए थे, उसमें से सैकड़ों करोड़ रुपए पार्टी ने इस्तेमाल कर लिए। मेरे पास जो पैसा मिला है, वह तो एक छोटा सा हिस्सा है। मेरे अतिरिक्त कई अन्य नेताओं ने अपने पैसे से अर्पिता मुखर्जी के नाम पर सम्पत्तियाँ खरीदी हैं। सबके पैसे मेरे पास रखने के लिए पार्टी ने काफी विचार कर फैसला लिया था। लेकिन अब पार्टी ने मुझे मेरे हाल पर छोड़ दिया है।'

केवल शिक्षकों की ही नहीं रेलवे भर्ती के लिए भी TMC नेताओं ने खाए पैसे:-

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पार्थ चटर्जी ने ED को बताया है कि न केवल शिक्षकों बल्कि रेलवे की नौकरियों के लिए भी TMC नेताओं द्वारा कैंडिडेट्स से पैसे लिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि, 'मेरा काम दूसरे नेताओं द्वारा बनाए गए दस्तावेज़ों पर साइन करने का ही था। मजेरहाट इलाके में बाकायदा ऐसे सौदे करने के लिए दफ्तर खोले गए हैं। रेलवे की नौकरियों के नाम पर भी पैसे जमा किए गए हैं।' पार्थ चटर्जी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (TMC) जब सत्ता में नहीं थी, तब भी वो पैसे लेकर नौकरी लगा देने का खेल खेलती आ रही है। TMC को पैसे देकर रेलवे में कई लोगों ने नौकरी पाई है। पार्थ चटर्जी के अनुसार, TMC ने शिक्षा और रेलवे के अलावा भी कई अन्य विभागों में पैसे लेकर नौकरी देने का भ्रष्टाचार  किया है।

संजय राउत गिरफ्तार.., 17 घंटे तक चली पुछ्ताछ, घर से मिला इतना कैश

'ये एक बेशर्म साजिश है, इसे धराशायी करने की जरूरत', संजय राउत के घर ED के छापे पर भड़के उद्धव

'अगर आप सभी आज जिंदा हैं तो वह नरेंद्र मोदी की देन...', इस नेता ने दिया बड़ा बयान

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -