इस वजह से परशुराम ने धरती को 21 बार किया था क्षत्रिय विहीन
इस वजह से परशुराम ने धरती को 21 बार किया था क्षत्रिय विहीन
Share:

ऐसा माना जाता है कि कलयुग में भी ऐसे 8 चिरंजीव देवता और महापुरुष हैं जो जीवित हैं और इन सभी यानी 8 महापुरुषों में से एक भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम हैं. कहा जाता है इनकी जयंती अक्षय तृतीया के दिन मनाई जाती है और इस साल परशुराम जयंती 7 मई को मनाई जाने वाली है. ऐसा कहते कि भगवान शिव के परमभक्त परशुराम न्याय के देवता हैं, जिन्होंने 21 बार इस धरती को क्षत्रिय विहीन किया था और केवल इतना ही नहीं इन्होंने क्रोध में भगवान गणेश को भी नहीं बख्शा था. जी हाँ, कहा जाता है परशुराम ने अपने माता-पिता के अपमान का बदला लेने के लिए 21 बार इस धरती को क्षत्रिय विहीन कर दिया था और ऐसा इसलिए किया क्योंकि हैहय वंश के राजा सहस्त्रार्जुन अपने बल और घमंड की वजह से ब्राह्राणों और ऋषियों पर अत्याचार करते जा रहा था.

इस वजह से किया सहस्त्रार्जुन का वध- कहा जाता है एक बार सहस्त्रार्जुन अपनी पूरी सेना समेत भगवान परशुराम के पिता जमदग्रि मुनी के आश्रम पहुंच गया. मुनि ने कामधेनु गाय के दूध से पूरी सेना का आदर से स्वागत किया लेकिन चमत्कारी कामधेनु को उसने अपने बल का प्रयोग कर बलपूर्वक छीन लिया. उसके बाद जब यह बात परशुराम को पता चली तो उन्होंने सहस्त्रार्जुन को मार डाला. उसके बाद सहस्त्रार्जुन के पुत्रों ने बदला लेने के लिए परशुराम के पिता का वध कर दिया और माता-पिता के वियोग में चिता पर सती हो गईं. इसके बाद पिता के शरीर पर 21 घाव को देखते हुए परशुराम ने शपथ ली थी कि वह इस धरती से समस्त क्षत्रिय वंशों का संहार कर देंगे. इसके बाद पूरे 21 बार उन्होंने पृथ्वी से क्षत्रियों का विनाश कर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की.

इस कारण से तोड़ दिए थे भगवान गणेश के दांत - जानकारों की मानें तो एक बार परशुराम भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे लेकिन भगवान गणेश ने उन्हें मिलने से इनकार कर दिया. इस बात पर परशुराम को क्रोध आ गया और उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था. इस वजह से भगवान गणेश एकदंत भी कहा जाता है.

हाथ पर बने तिल बताता है बहुत कुछ, जानिए यहाँ

अक्षय तृतीया के दिन जरूर सुने यह कथा

ऐसी बहु के आते ही ससुराल बन जाता है स्वर्ग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -