फिल्मो में आने से पहले परिणीति ने किया था इस तरह का काम
फिल्मो में आने से पहले परिणीति ने किया था इस तरह का काम
Share:

आज बॉलीवुड की परी यानी परिणीति चोपड़ा का बर्थडे है. परिणीति ने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. हर फिल्म में परी की एक्टिंग की सहारना की जाती है लेकिन क्या आपको पता है परी फिल्मो में आने से पहले क्या-क्या काम किये है. एक्टिंग से पहले परी ने यशराज फिल्मो के बैनर तले मैनेजर के तौर पर भी काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड की कई सफल फिल्मो में मैनेजमेंट का काम किया है. इससे 'दिल बोले हड़िप्पा', 'रॉकेट सिंह', 'बदमाश कंपनी', 'लफंगे परिंदे' और 'बैंड बाजा बारात' जैसी फिल्मे शामिल है. परी ने शास्त्रीय संगीत की भी शिक्षा ली है और शायद जल्द ही हम उनके इस टैलेंट को भी परदे पर देख सकते है.

परिणीति बॉलीवुड में भी सबकी चाहिती एक्ट्रेस है. एक बार सानिया मिर्ज़ा ने कहा भी था कि अगर बॉलीवुड में उनपर बायोपिक बनेगी तो वे परिणीति को 'सानिया' के तौर पर पर्दे पर देखना पसंद करेंगी. परिणीति मस्तमौला मिजाज़ की लड़की है और उन्हें घूमने का बहुत शौक भी है. परिणीति एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने पेप्सीको और कोक का विज्ञापन साथ में किया था. उन्होंने कुरकुरे (पेप्सिको) और माजा (कोक) का ऐड किया था. इसके साथ ही परी जूते की काफी शौकीन है. उनका मानना है कि एक जोड़ी ब्रांडेड जूते लेने के बजाय वे 10 जोड़ी नार्मल जूते लेना पसंद करती है.

अपने करियर की शुरुआत में परी का वजन 86 किलो था जिस वजह से उन्हें काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर उन्होंने अपना वजन घटाकर 57 किलो कर लिया था. परिणीति अपना प्रेरणा स्त्रोत अपनी बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा को मानती है. बता दे परिणीति हाल ही में फिल्म 'गोलमाल अगेन' में नजर आई है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर Lifestyle

#Happy #Birthday शुद्ध देसी गर्ल 'परिणीति चोपड़ा'

रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के साथ एक्शन फिल्म करेंगे

कॉमेडी के पुराने दिग्गज दिखेंगे टीवी शो 'ड्रामा कंपनी' में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -