जम्मू-कश्मीर सदन में पांपोर आतंकी हमले का विरोध, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगे
जम्मू-कश्मीर सदन में पांपोर आतंकी हमले का विरोध, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगे
Share:

श्रीनगर: पांपोर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले की गूंज सोमवार को जम्मू-कश्मीर सदन में सुनाई दी. भाजपा विधायकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हमले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां पाकिस्तान की शह पर आतंकी हमला होता है। इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव लाया जाए. 

इस दौरान भाजपा विधायकों की नेकां विधायकों व निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई. मामले में पीडीपी की तरफ से कोई भी भाजपा के समर्थन में खड़ा नजर नहीं आया. राज्य में सत्तासीन गठबंधन में शामिल भाजपा को सदन में पूरी तरह अकेली नजर आई.

इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाई शुरू होते से ही भाजपा विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गए. वही नौशहरा के विधायक रविंद्र रैना ने इस दौरना सदन में "पाकिस्तान मुर्दाबाद" का नारा लगाया. पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पहले यहां हमारी पुलिस के जवान शहीद हुए, अब सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ है. इस पर निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने भाजपा विधायकों से कहा कि आप यहां क्या जांच की मांग कर रहे हैं, सरकार आपकी है, आप जब चाहे जांच करा सकते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -