IPL की तर्ज पर पाकिस्तान शुरू करेगा पक्ल
IPL की तर्ज पर पाकिस्तान शुरू करेगा पक्ल
Share:

कराची : IPL को अब तक का सबसे सफल क्रिकेट लीग माना जाता है. और इस लीग से प्रभावित होकर कई देशों ने इस तरह की शुरुआत की. और कई देश इस तरह की लीग को आयोजित करना चाहते है. जी हां इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक नया क्रिकेट लीग पाक सुपर लीग लेकर आ रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक संबंधों के बिगड़ने के बाद से पाक खिलाड़ी IPL में नहीं खेल सकते हैं. भारत के इस लीग से दुनिया भर में नए क्रिकेटरों की फौज देखने को मिली है वहीं विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट का कद औऱ भी ऊचा हो गया है. पाकिस्तान भी भारत की इस ताकत से सीख लेकर भारत को ही चुनौती देना चाहता है.

इस लीग के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रमबद्ध योजनाएं भी तैयार कर ली हैं. आतंकवाद और खिलाड़ियों पर हमले की वजह से विदेशी टीमों के दौरे के संकट से जूझ रहा पाकिस्तान पहले इस लीग का आयोजन विदेशी धरती पर आयोजित करने जा रहा है और बाद में वह अपने यहां इसका आयोजन करेगा. पाकिस्तानी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, हम यह लीग सितंबर में लॉन्च करने की योजना पर कार्यरत हैं. इस लीग का आयोजन दोहा और कतर की मेजबानी में अगले साल फरवरी में पांच फ्रेचाइजियों के साथ शुरू होगा. अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है की लीग के लिये चोटी के क्रिकेटरों के प्रतिनिधियों से बात शुरू की गयी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -