पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब `
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब `
Share:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पर शुक्रवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सैन्य चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने का प्रयास किया. इसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई.

पाकिस्तान ने सुबह 8 बजे पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर, कृष्णा घाटी सेक्टर और राजौरी जिले के नौशेरा में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की. पुलिस ने प्रेस वालों को बताया है कि 'सुबह 8 बजे पाकिस्तान ने भारतीय सीमा से सटे क्षेत्रों को निशाना बनाकर फायरिंग की, कुछ गोले रिहायशी इलाकों में भी गिरे. फिलहाल किसी के जख्मी होने या मारे जाने की सूचना नहीं है. भारतीय सैनिकों ने प्रभावी रूप से जवाबी कार्रवाई की."

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे सीमावर्ती निवासियों के लिए बनाए जा रहे कंक्रीट के 350 बंकरों में से 150 बंकर बनकर तैयार हो चुके हैं. अधिकारियों ने 8 जुलाई को इस संबंध में जानकारी दी है. प्रशासन इन बंकरों व कंक्रीट के सामुदायिक आश्रय गृहों का निर्माण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी योजना के तहत करा रहा है. ये बंकर व सामुदायिक आश्रय गृह, राज्य व केंद्र सरकार के सीमावर्ती निवासियों की सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे हैं, क्योंकि सीमावर्ती निवासियों को अक्सर सीमा पार से गोलीबारी का खतरा होता है.

बीच सड़क पर आराम फर्मा रहे थे शेर, गाड़ियों का लगा जाम और...

CCTV कैमरे में कैद हुआ BSF के ASI का जुर्म, दिल्ली एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार

वर्ल्ड कप: भारत में ही मना टीम इंडिया की हार का जश्न, लगे राष्ट्र विरोधी नारे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -