पूर्व रक्षामंत्री एंटोनी ने कहा PM  मोदी के कार्यकाल में 3 बार हुआ हमला, मेरे कार्यकाल में 1 ही बार हुआ
पूर्व रक्षामंत्री एंटोनी ने कहा PM मोदी के कार्यकाल में 3 बार हुआ हमला, मेरे कार्यकाल में 1 ही बार हुआ
Share:

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटोनी ने जम्मू - कश्मीर में सीज़ फायर वाॅयोलेशन को लेकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार में तीन साल में तीसरी बार हो रहा है जब पाकिस्तान ने बड़ा हमला किया है। कांग्रेस के दौर में मेरे कार्यकाल में ऐसा केवल एक बार हुआ था। कांग्रेस नेतृत्व और यूपीए सरकार ने पाकिस्तान के हमले को लेकर ढिलाई नहीं बरती थी।

उन्होंने पाकिस्तान द्वारा किए जाने वाले हमले की निंदा की और कहा कि सेना को कार्य करने के लिए पूरी स्वतंत्रता मिलना चाहिए। उन्हें कार्यवाही करने दी जानी चाहिए। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने राॅकेट लाॅन्चर से गोले दागे और गोलियां बरसाईं। पाकिस्तान द्वारा किए गए सीज़फायर उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया और बीएसएफ का एक जवान भी शहीद हुआ।

पाकिस्तान के सैनिकों ने भारत के शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बर व्यवहार किया। हालांकि इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी जिसमें पाकिस्तान के 7 सैनिक ढेर हो गए थे। इसके बाद देशभर में प्रतिक्रियाऐं की जा रही थीं। राजनीतिक तौर पर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान को लेकर सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।

शहीदों को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़, बेटी ने कहा- एक के बदले 50 सिर चाहिए

सीमा पर तनाव के बीच PM मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री अरुण जेटली

हर ओर गूंजे भारत माता की जय के जयकारे, BSF अधिकारी ने बताया पाकिस्तान ने की सोची समझी साजिश

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -