पाकिस्तान : 70 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान ने दक्षिण सिंध प्रांत में कथित तौर पर समुद्री क्षेत्र का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मछुआरों की गिरफ़्तारी शनिवार को की गयीं थीं और मछुआरों को कराची लाया गया है. पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएसएमए) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर वाजिद नवाज ने जानकारी दी है कि सभी मछुआरों की गिरफ़्तारी उस समय की गई जब वे पाकिस्तानी समुद्री क्षेत्र में घुसे थे. वाजिद नवाज ने कहा कि हमने कल 70 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने आगे जानकारी दी कि इन मछुआरों को कराची में पुलिस को सौंप दिया जाएगा. उनके खिलाफ मामले भी दर्ज कराये जाएंगे. नवाज के अनुसार 10 नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया है. इससे पहले यह खबरें थीं कि पाकिस्तान ने 100 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. समुद्री सीमा सही तरीके से निर्धारित नहीं होने के के कारण दोनों देश नियमित रूप से एक-दूसरे के जलक्षेत्र में घुस आये मछुआरों को गिरफ्तार कर लेते हैं.