पठानकोट हमले के पीछे नहीं है मसूद का हाथः पाकिस्तान
पठानकोट हमले के पीछे नहीं है मसूद का हाथः पाकिस्तान
Share:

इस्लामाबाद: भारत में पाकिस्तान की धरती से आतंक फैलाया जा रहा है, इस बात को लेकर पाकिस्तान अब भी अपने पुराने रुख पर कायम है। पठानकोट में हुए आतंकी हमले से जुड़े सभी सबूत पाकिस्तान को सौंपे जाने के बाद भी पाकिस्तान का कहना है कि पठानकोट एयरबेस में हुए हमले के पीछे जदैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का हाथ नही है।

पाकिस्तान जल्द ही इस संबंध में भारत के सामने यह बात रखेगा कि उसे मसूद के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है। लेकिन भारत का कहना है कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड मौलाना मसूद अजहर ही था। उसी ने उन 6 आतंकियों को भेजा था, जिन्होने एयरबेस में आतंक का कोहराम मचाया।

हमले के बाद जब दोनों देसों के प्रधानमंत्रियों की आपस में फोन पर बात हुई थी, तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद खबरें आई कि पाक ने मसूद को हिरासत में ले लिया है, लेकिन इस घटना से जुड़ा कोई भी साक्ष्य नही सौंपा गया। उधर मसूद बार-बार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। कभी हमले का जश्न मनाते हुए फुटेज से तो कभी अपनी कड़वी जुबान से।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -