पाक ने 15 साल तक बनाया हमें मूर्ख: ट्रम्प
पाक ने 15 साल तक बनाया हमें मूर्ख: ट्रम्प
Share:

वाशिंगटन: मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल के पहले ही दिन पाकिस्तान को जबर्दस्त झटका देते हुए घोषणा की कि अमेरिका की तरफ से अब उसे कोई मदद नहीं मिलेगी. वही बौखलाये पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए कहा है कि हम ट्रंप को इसका जल्द ही जवाब देंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने ट्वीट कर यह बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 15 सालों से पाकिस्तान अमेरिका को बेवकूफ बनाकर 33 अरब डॉलर की सहायता प्राप्त कर चुका है और उसने बदले में हमें सिर्फ झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया, वह हमारे नेताओं को बेवकूफ समझता है.

उन्होंने कहा, वह उन आतंकियों को सुरक्षित पनाह मुहैया करा रहे हैं, जिन्हें हम अफगानिस्तान में तलाश रहे हैं. बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके साथ ही अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों को भी निशाने पर लिया है. आपको बता दे कि पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिका जल्द ही पाकिस्तान को बड़ा झटका दे सकता है. दरअसल अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को दी जाने वाले 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोकने पर विचार कर रही है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई न किए जाने से असंतुष्ट है.

इंटरनेट पर रोक के फैसले की ट्रंप ने की कड़ी निंदा

ईरान में मौलवियों का शासन खत्म करने की मांग

JUD, FIF के चंदा लेने पर पाक ने लगाया प्रतिबंध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -