पाक ने फिर दागे मोर्टार के गोले, सेना ने दिया जवाब
पाक ने फिर दागे मोर्टार के गोले, सेना ने दिया जवाब
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुये मोर्टार के गोले दागे। हालांकि इसका जवाब भारतीय सेना ने भी दिया है लेकिन पाकिस्तान की ओर से बार-बार की जाने वाली फायरिंग से सीमा से सटे गांव के लोगों में दशहत का माहौल है और गांव के लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे है।

बताया गया है कि सोमवार की सुबह पाकिस्तानी सेना ने मेंढर के बालाकोट ओर मनकोट क्षेत्र में फायरिंग करते हुये गोले दागे। पाकिस्तानी सेना का निशाना सीमा से सटे गांव ही बन रहे है। सीज फायर का उल्लंघन करने वाली पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने भी जवाब दिया है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। रविवार को ही पाक सेना ने आरएस पुरा सेक्टर में फायरिंग करते हुये मोर्टार के गोले दागे थे।

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

पाकिस्तान भले ही सीज फायर का उल्लंघन कर रहा हो लेकिन वह भारत पर ही सीज फायर के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को बुलाकर यह कहा है कि भारत संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, इसे रोका जाये।

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -