पी वी सिंधु ने रचा इतिहास, BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
पी वी सिंधु ने रचा इतिहास, BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
Share:

नई दिल्ली: ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड के बासेल में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराकर गोल्ड मैडल जीत लिया है। इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वह इससे पहले बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में वर्ष 2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रोंज मैडल जीत चुकीं हैं और उनके पांच पदक हो गए हैं।

बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मैडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने  भारतीय महिला बैडमिंन स्टार पीवी सिंधु को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अति प्रतिभावान पीवी सिंधु ने एक बार पुनः भारत को गौरवान्वित किया है। बीडब्ल्सूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने के लिए मेरी तरफ से उनको बधाई। जिस जुनून और लगन के साथ वह बैडमिंटन खेल रही हैं वह प्रेरणादायक है। पीवी सिंधु की यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगी।'

वहीं केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने पीवी सिंधु के गोल्ड मैडल जीतते ही ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि, 'बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मैडल जीतने वाली प्रथम भारतीय बनकर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। भारत को पीवी सिंधु पर गर्व है। मेरी तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाई। सरकार ऐसे ही और चैम्पियन बनाने के लिए खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं और मदद देना जारी रखेगी।' 

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, विदेशी जमीन पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

बथर्ड स्पेशलः इस महिला पहलवान ने बेहद कम उम्र में लांघी सफलता की सीढ़ी

टेनिस चैंपियन ने कुछ यूं सिखाया साथी खिलाड़ी को क्रिकेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -