पीएम मोदी पर चिदंबरम का तंज- क्या अब भी अपने मित्र के लिए 'नमस्ते ट्रम्प' आयोजित करोगे ?
पीएम मोदी पर चिदंबरम का तंज- क्या अब भी अपने मित्र के लिए 'नमस्ते ट्रम्प' आयोजित करोगे ?
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के बढ़ते केस के साथ ही विपक्ष का मोदी सरकार पर हमला भी तेज होता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या वह अब अपने प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में एक और 'नमस्ते ट्रंप' का आयोजन करेंगे? 

दरअसल, चिदंबरम ने यह तंज इसलिए कसा है क्योंकि मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने वाले प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रूस और चीन की तरह कोरोना संक्रमितों और उससे मरने वालों का आंकड़ा छिपा रहा है। ट्रम्प के इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और रूस के साथ भारत को जोड़ा और तीनों देशों पर कोविड से हुई मौतों की तादाद छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने तीनों देशों पर सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण करने का भी आरोप लगाया। क्या मोदी जी, अपने प्रिय मित्र के सम्मान में 'नमस्ते ट्रंप’ की और रैली करेंगे?'

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने इशारों-इशारों में पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, '47 वर्षों में आप लोगों ने जितना काम किया है, उससे अधिक मैंने 47 महीनों में किया है, डोनाल्ड ट्रंप ने कल राष्ट्रपति की बहस में ये कहा था। अगर ये कथन आपको भारत में किसी की याद दिलाता है, तो यह आपकी कल्पना है!'

हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे राहुल गाँधी गिरफ्तार, बोले- पुलिस ने मुझे पीटा

अजरबैजान को पुतिन की दो टूक, आर्मीनिया के साथ युद्ध बंद करो वरना....

हाथरस मामले पर 'ममता' ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मौन क्यों हैं पीएम मोदी ?
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -