पी चिदंबरम ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- 'ये वक्त किसी तरह के जश्न का नहीं है.'
पी चिदंबरम ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- 'ये वक्त किसी तरह के जश्न का नहीं है.'
Share:

नई दिल्ली: कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण देश की जीडीपी में गिरावट देखने को मिली है। जी दरअसल लगातार दो तिमाही में जीडीपी के आंकड़े बिगड़ गए हैं और इन्ही के कारण मंदी आने के संकेत मिल रहे है। अब इसी बीच कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जी दरअसल उन्होंने पिछली तिमाही में जीडीपी की गति-8.6 फीसदी रहने की रिपोर्ट को आधार बनाया और कहा, 'हालात काफी चिंताजनक हैं, ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए ये वक्त किसी तरह के जश्न का नहीं है।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'आज जीडीपी फिर एक बार माइनस में पहुंच गई है, ऐसे में जब मंदी सिर पर खड़ी है, तो फिर सरकार को किसी तरह का जश्न नहीं मनाना चाहिए।' जी दरअसल पूर्व वित्त मंत्री का कहना है कि, 'इस वक्त न्याय योजना की जरूरत है, ताकि लोगों के हाथ में पैसा पहुंच सके। किसानों को मदद दी जानी चाहिए, लेकिन सरकार ने नए किसान बिल लाकर किसानों पर संकट बढ़ा दिया है। जब तक आम आदमी के पास पैसा नहीं होगा, तो फिर अर्थव्यवस्था कैसे आगे बढ़ेगी।'

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों ही एक रिपोर्ट आई है जिसमें यह दावा किया गया है कि जुलाई से सितंबर की तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ माइनस 8.6 फीसदी रही है। वैसे तो यह आधिकारिक आंकड़ा नहीं माना जा रहा है और बात करें सरकार की तो उनके द्वारा आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं।

दिवाली के बाद इस बात को लेकर बीजेपी ने बुलाई बैठक

कोरोना वायरस की चपेट में थे राइटर वामसी राजेश, हुआ निधन

JDU तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- RJD कार्यकर्ताओं की गुंडई पर मौन क्यों?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -