संतरा का जूस हमेशा ही लुभाता है, विटामिन सी से भरपूर संतरे का जूस बाजार में आसानी से मिल जाता है. इसके कई फायदे और नुकसान भी है. बता दे कि गर्भवती महिला के लिए संतरे का जूस बहुत फायदेमंद होता है. संतरा हाई बीपी के मरीज के लिए फायदेमंद हाई. यह कफ को बाहर निकालने में मदद करता हाई.
मौसम बदलने पर यह इंफेक्शन से भी बचाता हाई. संतरा में विटामिन सी और बिटामिन डी होता हैं. इस कारण जूस पिने से हमे तरोताजा महसूस होता हैं. संतरे का जूस पिने से गठिया के मरीज को भी फायदा होता हैं. इससे नई सेल्स बनने में आसानी होती हैं. इसके छिलके के इस्तेमाल से भी फायदा होता हैं.
गर्भवती महिला के नियमित संतरे के जूस के सेवन से उसे प्रसव के समय कम दर्द होता हैं. इसके नियमित सेवन से बवासीर रोगियों को भी फायदा होता हैं. यदि छोटे बच्चे के दांत निकल रहे हैं और दस्त हो रहा हैं तब संतरे का जूस राहत पहुंचाता हैं.
ये भी पढ़े
पीजिए गरम पानी, नहीं होगी कोई परेशानी
इन चीजों को भूलकर भी ना खाये कच्चा