पतंजलि हर्बल फूड पार्क में कर्मचारियों ने किया आंदोलन, एक की मौत
पतंजलि हर्बल फूड पार्क में कर्मचारियों ने किया आंदोलन, एक  की मौत
Share:

हरिद्वार : पतंजलि हर्बल फूड पार्क को लेकर बीते दिनों स्टाफ और ट्रांसपोर्ट यूनियन के कर्मचारियों के बीच संघर्ष के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मामले में बाबा रामदेव से सवाल किए गए हैं। यही नहीं कहा गया है कि रामदेव मौके पर मौजूद थे। हालांकि कर्मचारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष को काबू कर लिया गया है लेकिन फैक्ट्री बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी ठहरे रहे।

मिली जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव से की गई पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि रामदेव हर्बल फूड पार्क का माल ढोने के लिए पथरी ट्रक आॅपरेटर्स एसोसिएशन से ट्रक न मिलने को लेकर एसोसिएशन और पार्क प्रबंधन के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा था। यही नहीं हर्बल फूड पार्क में प्रदर्शनकारी उग्र हो उठे। इस दौरान उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने  कमान संभाली।

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बलप्रयोग किया और फायरिंग भी हुई। घटना में दलजीत नामक व्यक्ति की मौत हो  गई। बीते दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। यही नहीं फूड पार्क के समीप कई ऐसे वाहन हैं, इस दौरान इन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। फूड पार्क में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने करीब 40 अज्ञात लोगों की तलाश किए जाने की बात कही। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -