तुमपे जो बन सके, वो कार्रवाई कर लो. मैं तो खुले में ही शौच करूंगा : पुलिस कांस्टेबल
तुमपे जो बन सके, वो कार्रवाई कर लो. मैं तो खुले में ही शौच करूंगा : पुलिस कांस्टेबल
Share:

ग्वालियर: जहाँ एक तरफ देश भर की ग्रामपंचायत अपने अपने गाँवो को खुले में शौच से मुक्त करने के प्रयास कर रही है. वही दूसरी तरफ बुधवार को हस्तिनापुर में पंचायतकर्मियों ने एक पुलिस कांस्टेबल को खुले में शौच करते पकड़ लिया गया. पकडे जाने पर कांस्टेबल ने वर्दी का रोब दिखते हुए कहा, ''तुमपे जो बन सके, वो कार्रवाई कर लो. मैं तो खुले में ही शौच करूंगा.'

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 6 बजे मुरार जनपद के सीईओ राजीव मिश्रा, स्वच्छ भारत अभियान की कॉर्डिनेटर अर्चना जादौन और पंचायत इंस्पेक्टर सुनील चौहान की टीम ग्राम हस्तिनापुर पहुंची थी. जहाँ एक युवक खुले में शौच के लिए जाता दिखा तो टीम ने उसे रोका. युवक ने खुद को पुलिस कांस्टेबल बताया और रौब दिखाते हुए बोला, 'तुम्हारी इतनी हिम्मत, मुझे रोकते हो.'

जिला पंचायत सीईओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल मोहनलाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजगढ़ एसपी को अनुशंसा की है. साथ ही पंचायत अधिकारियों ने बताया कि संबंधित कांस्टेबल के खिलाफ प्रतिदिनि तब तक 250 स्र्पए जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, जब तक वह खुले में शौच के लिए जाना बंद नहीं कर देता.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -