जब महज 5 गेंदों में बने 77 रन
जब महज 5 गेंदों में बने 77 रन
Share:

क्रिकेट बेशक अनिश्चितताओं का खेल है और इसका उदाहरण भी आपने कई बार देखा होगा. लेकिन हम आपको आज क्रिकेट के मैदान पर हुई एक ऐसी अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने सम्भवता पहले कभी नहीं सुना होगा. क्रिकेट इतिहास में एक मैच ऐसा हुआ जिसमे गेंदबाज ने महज पांच गेंद में 77 रन लुटा दिए. जी हां, यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन ये बात पूरी तहत सच है. ये हैरतअंगेज कारनामा न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर बर्ट वेन्से के ओवर में हुआ. दरअसल फरवरी 1990 में न्यूजीलैंड की वेलिंग्टन्स शेल ट्रॉफी के दौरान क्राइस्टचर्च में हुए इस फर्स्ट क्लास मैच के आखिरी दिन वेलिंग्टन की टीम ने केन्टरब्यूरी की टीम को जीत के लिए 59 ओवरों में 291 रन का लक्ष्य दिया.

इस लक्ष्य का पीछा कर रही केन्टरब्यूरी की टीम ने महज 108 रन के भीतर ही अपने 8 विकेट खो दिए थे. आखरी में टीम को मैच जीतने के लिए दो ओवर में 95 रन की जरूरत थी जो कि पूरी तरह नामुमकिन नजर आ रहा था. लेकिन अगला ओवर फेंकने आए बर्ट वेन्से ने एक ऐसा ओवर फेंका कि वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. तो चलिए अब आपको बताते है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे...

  • बर्ट वेन्से ने अपने इस ओवर में 22 गेंदें फेंकी, जिनमें से 17 नो बॉल थीं.
  • इस ओवर के दौरान बैट्समैन ने 8 सिक्स और 4 चौके लगाए.
  • बर्ट ने की शुरुआती 17 बॉल में से सिर्फ 1 बॉल ही लीगल थी.
  • 5 सही बॉल डालने के बाद अंपायर ने उनका ओवर खत्म कर दिया.
  • बर्ट के इस ओवर की 22 बॉल पर इस तरह रन बने थे.
  • 1,4,4,4,6,6,4,6,1,4,1,1,6,6,6,6,6,0,0,4,0,1
  • बर्ट के ओवर में 77 रन आने के बाद जीत का फैसला महज 18 रन का रह गया. लास्ट ओवर में बैट्समैन ली जर्मन और रोजर फोर्ड ने 17 रन जोड़े और मैच को ड्रा कराने में कामयाब रहे.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- फिक्सिंग का मिला था ऑफर

ट्राई सीरीज से कप्तान कोहली हो सकते है बाहर

हार के बाद छलका पांडे का दर्द, कही यह बड़ी बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -