वृद्ध नागरिक सहायता सप्ताह का हुआ आयोजन, पठन सामग्री के पर्चे किये वितरित
वृद्ध नागरिक सहायता सप्ताह का हुआ आयोजन, पठन सामग्री के पर्चे किये वितरित
Share:

राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट 

राजगढ़/ब्यूरो। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की मासिक कार्ययोजना के पालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा विभिन्न विभागों, पैरा लीगल वालंटियर तथा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग व समन्वय से वृद्ध नागरिकों की सहायता किए जाने के उद्देश्य से वृद्ध नागरिक सहायता सप्ताह का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीनल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में किया गया। 

अभियान के प्रारंभ में 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राजगढ़ नगर में संचालित आशा धाम वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्ध नागरिकों का सम्मान कर उन्हें, उनके कल्याण हेतु शासन द्वारा संचालित की जाने वाली निशुल्क योजना की जानकारी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य अतिथि राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय राजगढ़ के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी रितु प्रजापति के विशेष आतिथ्य में प्रदान की। तदोपरांत सप्ताह के प्रत्येक दिवस में कार्यालय से संबंध पैरा लीगल वालंटियर के सहयोग से जिला एवं तहसील स्तर पर विभिन्न संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित कर वृद्ध जनों को उनके अधिकारों से परिचित कराया गया, जिसके तहत पठन सामग्री पर्चे आदि भी वितरित किए गए। 

साथ ही ऐसे वृद्धजन जिन्हें, किसी प्रकार की समस्या है, उनके आवेदन भी प्राप्त किए गए। वृद्धजन हेतु संचालित किए गए विशेष विधिक सहायता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चलाई गई योजना वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों का संरक्षण विषय पर भी जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रमों में सामाजिक न्याय विभाग तथा पैरा लीगल वालंटियर आनंद करपे, हेमेंद्र सिंह जादौन, पवन वर्मा, केदार वर्मा, प्रेम सिंह तवर, फरहा नाज़, अयाज बेग मिर्जा, सलमान बेग मिर्जा तथा समाज सेवी संस्था अंकुर प्रगतिशील संस्था आदि का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

जब ऑफिस में घटने लग जाए ऐसी घटनाएं तो करें ये काम

पशुहानि होने पर मुआवज़ा देगी यूपी सरकार, सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को दिए आदेश

'मेरे प्राइवेट पार्ट के साथ...', शाहरुख खान के खिलाफ रोते-रोते बोली 8 वर्षीय मासूम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -